हिमाचल आजकल
शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने वीरवार को राज भवन में सातवीं कक्षा की छात्रा कुमारी रेवा द्वारा लिखित पुस्तक ड्रीम कैचर का विमोचन किया। 18 लघु कहानियों का यह संग्रह पाठक को कल्पना से भरी दुनिया का बोध करवाता है।
राज्यपाल ने कुमारी रेवा को उनके पहले कहानी संग्रह के लिए बधाई देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में उनकी रचनात्मक लेखन की प्रतिभा बच्चों को ही नहीं अपितु हर उम्र के पाठकों को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में हास्य, रहस्य, रोमांच, कल्पना और मानवीय रुचि से आेतप्रोत कहानियां संग्रहित की गई हैं। राज्यपाल ने रेवा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रेवा की माता शालिनी शर्मा भी उपस्थित रहीं।
राज्यपाल ने ड्रीम कैचर कहानी संग्रह का विमोचन किया
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :