हिमाचल आजकल
शिमला। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए उपभोक्ताआें के राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत कर रहा हैं। ई-केवाईसी के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि और लिंग, आधार में दर्ज डाटा के अनुसार ही हो। इस प्रक्रिया में आम जनता का विभाग को पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
प्रदेश में बीते दिनों में हुई भारी वर्षा व आधार से संबन्धित तकनीकी समस्याओं के मद्देजर विभाग द्वारा आधार संख्या पंजीकृत व ई-केवाईसी करवाने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई गई थी। लेकिन अभी भी कुछ उपभोक्ताआें द्वारा किसी कारणवश उनके राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या को पंजीकृत नहीं किया जा सका है।
ऐसे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ई-केवाईसी अपडेट करने की तिथि को 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। इसलिए उपभोक्ताआें से आग्रह है कि अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया निर्धारित तिथि से पहलेे करवाएं। अगर कोई अपना आधार 31 अक्तूबर तक जमा नहीं करवाता है तो उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा । आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जाएगा।
उपभोक्ता 30 सितंबर कर सकते ई-केवाईसी
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :