Monday, January 12, 2026

हिमाचल में एड्स रोगियों को मुफ्त उपचार की सुविधा : सुक्खू

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय मैराथन का शुभारम्भ किया
हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एड्स के बारे समाज को जागरूक करने के लिए शिमला के रिज मैदान से राज्य स्तरीय मैराथन (रेड रन) का शुभारंभ किया। इस मैराथन में प्रदेश के सात जिलों से विभिन्न श्रेणियों के 66 युवाआें ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में एड्स के संदर्भ में कई अहम बदलाव आए हैं। एक समय में एड्स के विषय पर चर्चा करने में लोग शर्म महसूस करते थे लेकिन वर्तमान में इस विषय पर सघन विचार-विमर्श किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 5,300 एड्स रोगी हैं और प्रदेश सरकार इन्हें मुफ्त उपचार और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्घ है। प्रदेश सरकार ने युवाआें को एड्स संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए 1097 हेल्पलाइन स्थापित की है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में दो समर्पित आईटीसी वाहनों सहित 55 एकीकृत परीक्षण और परामर्श केन्द्रों के माध्यम से मुफ्त परीक्षण व परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने समाज को एड्स के बारे में जागरूक बनाने के लिए सोशल मीडिया की भूमिका पर जोर दिया।


स्वास्थ्य मंत्री डा. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने इस अवसर पर एड्स से संबंधित भ्रम और भ्रांतियों को दूर करने में युवाआें की अहम भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एड्स रोगियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्घ है, जिनमें मुफ्त परीक्षण और उपचार भी शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, मुख्यमंत्री के आेएसडी गोपाल शर्मा और रितेश कपरेट, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल, सचिव स्वास्थ्य एम$ सुधा देवी, परियोजना निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी व सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, उपायुक्त आदित्य नेगी व पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी उपस्थित थे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles