हिमाचल आजकल
शिमला, जुब्बल की बरथाटा पंचायत की सोजला से जागा माता मन्दिर लहरे केलवी सड़क तथा जय पीढ़ी पंचायत की के. पी. ए. रोड़ से अपर सुंडली सम्पर्क सड़क की हुई सफ़ल पासिंग, उपचुनाव में रोहित ठाकुर की जीत के पश्चात 2 वर्ष से कम समय अवधि में जुब्बल नवार कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 53 नई सड़कों की सफल पासिंग से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर। स्थानीय जनता ने सफल सड़क पासिंग पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एंव कांग्रेस सरकार का जताया आभार
बरथाटा पंचायत के जन प्रतिनिधि एंव आमजन मानस ने सोजला से जागा माता मन्दिर लहरे केलवी सड़क तथा के. पी. ए. रोड़ से अपर सुंडली सम्पर्क सड़क की सफ़ल पासिंग कराने पर शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर एवं कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया है l कांग्रेस सरकार गठन के पश्चात् से ही शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपनी विधानसभा के अधूरे विकास कार्य को पूर्ण करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार गठन के पश्चात रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इन सडको के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के आदेश दिए।

जिसके नतीजतन आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बनने के एक साल से कम समय के भीतर ही इन सड़को की पासिंग कर जनता को सड़क सुविधा दी। सनद रहें कि उप चुनाव में रोहित ठाकुर के विधायक बनने के पश्चात 2 वर्ष से भी कम समय के अंदर जुब्बल नावऱ कोटखाई विधानसभा में 53 नई सड़कों की सफल पासिंग तथा सरकार गठन के 9 महीनो के भीतर 33 सड़को की सफ़ल पासिंग हो चुकी हैं जबकि भाजपा कार्यकाल में केवल मात्र 5 सड़कों की पासिंग हो पाई थी। बरथाटा व जय पीढ़ी पंचायतो की जनता मे इन सड़को की सफल पासिंग होने से ख़ुशी की लहर है। इन सड़को की सफलता पूर्वक पासिंग कराने के लिए बरथाटा व जय पीढ़ी पंचायतो की सम्पूर्ण जनता आजीवन शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर व कांग्रेस सरकार के धन्यवादी रहेंगे।


| All Rights Reserved | Website By :