Monday, January 12, 2026

श्रीश्री दुर्गा-पूजा उत्सव का नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में हुआ भव्य आयोजन

हिमाचल आजकल
शिमला । हर वर्ष की भांति शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर एसजेवीएन एम्पलाईज कल्चरल कमेटी, झाकड़ी के तत्वाधान में एनजेएचपीएस ग्राऊण्ड झाकड़ी में श्रीश्री दुर्गा-पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया । यह श्रीश्री दुर्गा-पूजा महोत्सव दिनांक 20 अक्टूबर को महाषष्ठी के दिन कल्पारंभ पूजन एवं बोधन से प्रारम्भ हुआ । इसके बाद संध्या आरती, इसी अनुक्रम में 21 अक्तूबर महासप्तमी के दिन चण्डीपाठ भी किया गया ।
22 अक्तूबर महाअष्टमी के सुअवसर पर दोपहर को संधि-पूजा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से आए परिवार विशेषकर महिलाएं मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर अपने- अपने परिवार व क्षेत्र की सुख-समृद्घि की मनोकामना की । 23 अक्तूबर महा नवमी के सुअवसर पर दोपहर को पुजा एवं हवन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी की सुखद भविष्य की कामना की गई।
24 अक्तूबर महादशमी के दिन दधिकर्म पूजा, दर्पण विसर्जन व सिंदूर उत्सव के बाद पवित्र मूर्तियों का विर्सजन दोपहर 2 बजे किया गया और सायं श्री राम व रावण की सेनाआें के बीच सांकेतिक युद्घ के वातावरण में रावण का वध, तदुपरान्त कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन व भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया । पूजन-परिपाटी के अनुसार 28 अक्तूबर शनिवार को शाम 8 बजे श्रीश्री लक्ष्मी पूजा व पुष्पांजलि का आयोजन कर इस वर्ष श्रीश्री दुर्गा पूजा महोत्सव की समाप्ति की जाएगी।
इस विशेष अवसर पर परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे इन शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर एनजेएचपीएस ग्राऊंड झाकड़ी में होने वाले इस पांच दिवसीय समारोह में परिवारजनों व मित्रों सहित सम्मिलित होकर मां दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त करें व अपने जीवन को सफल बनाएं । इस अवसर पर हर दिन अधिकारी, कर्मचारी व उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया ग

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles