हिमाचल आजकल
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके नेताओं ने देश की आजादी और इसकी अखंडता के लिए अपने प्राणों तक की आहुति दी है। कांग्रेस एक पार्टी ही नहीं एक ऐसी विचारधारा है जो देश की रक्षा,राष्ट्र भक्ति व इसकी अखंडता के लिए अपना बलिलदान तक देने के लिये प्रेरित करती है। उनका कहना है कि कांग्रेस एक ऐसा संस्थान है जो हमेशा देशभक्ति के लिए प्रेरित करता है। इसलिए इस संस्थान से अधिक से अधिक लोगों, युवाओं को जोड़ा जाना चाहिए जो कांग्रेस की नीतियों, इसकी विचारधारा को जन जन,गांव गांव तक पहुंचाए।
शनिवार को जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर में माता बालासुन्दरी में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के सामपन अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पार्टी के प्रचार प्रसार को बल मिलता है।उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को अधिक जोड़ा जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि युवा भविष्य के नेता है इसलिए उन्हें ऐसे पार्टी के आयोजनों में भाग लेने के लिये प्रेरित किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां, कार्यक्रम और इनके उद्देश्यों से सभी व आमजन को अवगत करवाया जाना चाहिए।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुटता और मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।कांग्रेस के प्रति लोगों में भारी उत्साह है।उन्होंने कहा कि हाल ही के उप चुनावों में कांग्रेस की शानदार जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि वह स्वम् प्रदेश में जन जागरण अभियान में पद यात्रा का नेतृत्व कर रहें है।उन्होंने कहा कि अगले साल।होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी।


| All Rights Reserved | Website By :