हिमाचल आजकल
शिमला। सावड़ा-कुडड़ू बिजली परियोजना- 111 मेगावाट कांग्रेस की देन हैं। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने शराचली की रावीं और भोलाड़ पंचायत में विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2005 में पब्बर वैली करपोरेशन का गठन कर 19 जून, 2005 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व ऊर्जा मंत्री विद्या स्टोक्स के साथ उन्होंने भी सावड़ा-कुडड़ू बिजली परियोजना का शिलान्यास व कार्य निर्माण शुरू करवाया था। रोहित ठाकुर ने कहा कि एशियन विकास बैंक के माध्यम से पूर्व कांग्रेस सरकार की विद्युतीकरण के क्षेत्र में अति महत्वाकांक्षी सावड़ा कुडड़ू 111 मेगावाट बिजली परियोजना 2100 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हो गई हैं। सावड़ा कुडड़ू बिजली परियोजना के तहत शराचली क्षेत्र की 9 पंचायतों की लाडा की नीति के तहत लंबित राशि को जारी करने व प्रभावित क्षेत्र की अन्य समस्याओं का निपटारा करने बारे सरकार और कॉर्पोरेशन के समक्ष मामला उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी हैं और इसी सोच के चलते जुब्बल-नावर-कोटखाई में सडक़, स्वास्थ्य, शिक्षा, बागवानी,बिजली और पानी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई हैं। उन्होंने रावीं और भोलाड़ पंचायत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबित पड़े कार्यो को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा के आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ सेमीफाइनल में जनता ने कांग्रेस पार्टी को 4-0 से जीताकर संकेत दे दिया है। अब भारी बहुमत के साथ काँग्रेस सरकार सत्ता में वापिसी करेंगी। रोहित ठाकुर ने रावीं और भोलाड़ की समस्त जनता का कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया।


| All Rights Reserved | Website By :