Monday, January 12, 2026

हमने 2 साल में 6000 करोड़ का ऋण लिया, कांग्रेस सरकार  ने 11 महीने में 12000 करोड़ का ऋण लिया : जयराम ठाकुर

हिमाचल आजकल
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा महिलाओं के सहयोग के बिना ना कोई सरकार बन सकती है ना कोई समाज आगे बढ़ सकता है
और जब महिलाओं के सहयोग से सरकार बन भी जाती है तो उसको चलाने के लिए महिलाआें का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा की महिला मोर्चा अनेक मुद्दों को लोकसभा के लिए बूथ स्तर तक ले जाएगा। चाहे वह मुद्दा प्रदेश सरकार की गारंटीयों का हो, कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाआें पर बढ़ते अत्याचार और किसी भी प्रकार के मुद्दे जो महिलाआें से जुड़े हो उनको प्रभावी ढंग से लोगों तक पहुंचाने के लिए महिला मोर्चा कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को 1 साल पूरे होने जा रहा हैं और उनकी नाकामियों का जिक्र भाजपा चौक चौराहे करने जा रही है। अब बहुत हो गया, अभी तक का समय वर्तमान कांग्रेस सरकार ने रोते-रोते गुजार दिए कि पिछली सरकार ने ऋण लिया है।
हम तो आपसे पूछना चाहेंगे कि हमारी सरकार ने 2 साल में 6000 करोड़ का लोन लिया था, पर आपकी सरकार ने तो 11 महिने में 12000 करोड़ का ऋण ले लिया।

जयराम ने कहा की हम छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश गए और छत्तीसगढ़ में तो वहां के कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो चुनावों के समय हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी थे, अपने भाषणों में जिक्र कर रहे हैं की हिमाचल प्रदेश में अभी सरकार का 1 साल पूरा हुआ नहीं और सभी 10 गारंटीयां पूरी कर दी गई है और इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ में भी हम दी गई गारंटीयां पूरी करेंगे और हमने प्रेस वार्ता के माध्यम से वहां पर सच्चाई जनता के समक्ष रखी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles