Monday, January 12, 2026

नगर निगम चुनाव में विधायकों को मतदान का अधिकार देना सही: नरेश चौहान

प्रदेश पर करोड़ों के कर्ज का बोझ लाद कर गई डबल इंजन सरकार

हिमाचल आजकल
शिमला। यह बात मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार(मीडिया) नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में नगर निगम चुनाव में विधायकों को चुनाव का अधिकार देना सरकार का सही फैसला है । विधायकों की मांग पर स्वस्थ लोकतंत्र की दिशा में प्रदेश सरकार का यह एक सही फैसला है।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से विधायकों की आेर से मांग की जा रही थी कि विधायकों को मत देने का अधिकार भी दिया जाना चाहिए$ ऐसे में सरकार ने उनकी इस मांग पर गौर करते हुए विधायकों को नगर निगम चुनाव में हिस्सा लेने का अधिकार दिया है$ उन्होंने कहा इससे लोकतंत्र अधिक मजबूत होगा$ एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में भी नगर निगम महापौर उप महापौर के चुनाव में सांसद भी वोट करते है एेसे में हिमाचल में सरकार ने विधायकों को वोटिंग अधिकार देना गलत नही है।
नरेश चौहान कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा वर्तमान सरकार पर 11 महीने के कार्यकाल में 10,000 करोड़ से अधिक ऋण लेने के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि डबल इंजन सरकार होने का दवा करने वाली पूर्व की भाजपा सरकार ने ही प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाया$। उन्होंने 10,000 करोड़ के कर्ज लेने के भाजपा के आरोप को सिरे से खारिज किया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles