कांग्रेस सरकार की कोई भी गांरटी नहीं हुई पूरी
हिमाचल आजकल
शिमला। हिमाचल में पशुपालक अब इस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब कांग्रेस सरकार उनसे 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी और कब रोजाना उनका 10 लीटर दूध खरीद जाएगा। कांग्रेस सरकार ने झूठी गारंटी देकर सत्ता तो हथिया ली। लेकिन झूठे वादों पर आखिर कब तक वह टिके रहेंगे। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज सोशल मीडिया में भी कांग्रेस के प्रति लोगों में रोष पनप रहा है। अब सरकार से जनता खुले मंच से भी इस सवाल को पूछ रही है कि आखिर कब कांग्रेस सरकार अपनी इन गारंटीयों को पूरा करेगी।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज ना तो महिलाआें के खाते में हर महीने 1500 रुपए आए और ना ही प्रदेश में 300 यूनिट बिजली मुफ्त की गई। बल्कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की आर्थिकी को भी नुकसान पहुंचा है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा जो बाहरी राज्यों के वाहनों पर गलत तरीके से टैक्स बढ़ाया गया। उस कारण हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल आज सूने पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि बागवान ही अपने फलों की कीमत तय करेंगे। यह दोनों गारंटी भी अभी तक सरकार के द्वारा पूरी नहीं की गई है। युवाआें को प्रदेश में रोजगार देना तो दूर बल्कि उनके रोजगार को छीनने का प्रयास भी कांग्रेस सरकार के द्वारा किया गया। व्दम ंजजंबीउमदज
पशुलाकों से कब गोबर खरीदना शुरू करेगी सरकार : गोविंद ठाकुर
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :