शिक्षा मंत्री ने किया सैंज स्कूल भवन का भूमि पूजन, भवन निर्माध पर खर्च होंगे 2.30 करोड़
हिमाचल आजकल
शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा किप्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विभाग में 2252 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। उन्होंने कहा कि भारी आपदा से प्रदेश को काफी नुकसान पहुंचा था। सीमित संसाधनों के बावजूद प्रदेश सरकार ने आम जनजीवन पटरी पर लाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर उचित कदम उठाए जा रहे है जिसकी बदौलत इसी वर्ष प्रदेश को 1100 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ है। शिक्षा में रविवार को ठियोग उपमंडल के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज के बनने वाले भवन का भूमि पूजन किया।
उनहोंने कहा कि सैंज स्कूल भवन का निर्माण कार्य करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए की राशि से पूरा किया जाएगा और आने वाले समय में भी स्कूल को धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग थी। इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां के छात्रों वललोगों को इसका लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां पर स्कूल के खेल मैदान की भी बात सामने आई है। साथ लगती जमीन लोक निर्माण विभाग के पास है जिसे अधीन करने के लिए भी पैरवी की जाएगी ताकि यहां पर एक बेहतर खेल मैदान का निर्माण हो सके।
शिक्षा मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में यहां पर साइंस ब्लॉक के लिए भी प्राथमिकता के तौर पर बजट का प्रावधान करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सैंज स्कूल के राष्ट्रीय पदक हासिल कर चुके विद्यार्थियों को स मानित किया जिसमे अजय चंदेल ने खो-खो में और सेजल, हेमलता व साक्षी ने ताईक्वांडो में राष्ट्रीय पदक हासिल किए है।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स का क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पराला में बैंक की मांग भी जल्द ही पूरा होने जा रही है। अवसर पर प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने भी मौजूद रहे।


| All Rights Reserved | Website By :