Monday, January 12, 2026

रोहित ठाकुर ने जुब्बल की 2 सडक़ों का किया भूमि पूजन, 32 करोड़ होंगे खर्च

हिमाचल आजकल
शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल उपमंडल के तहत लगभग 32 करोड़ रुपए की 2 सडक़ों का भूमि पूजन किया। उन्होंने सावडा हाटकोटी र्केची में सावडा-कठासू-बटाड़ गलू संपर्क मार्ग के उन्नयन व चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। सडक़ के स्तरोन्नत कार्य पर लगभग 19 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने अंटी-सभार सडक़ के स्तरोन्नत कार्य का भूमि पूजन किया। इस सडक़ के स्तरोन्नत कार्य पर लगभग 12 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोनो सडक़ों के स्तरोन्नत कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के लोग एवं बागवान अवश्य रूप से लाभान्वित होंगे।

महाविद्यालय भवन की रखी आधारशिला, 3 करोड़ होंगे खर्च

शिक्षा मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर के स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम ब्लॉक की आधारशिला रखी। शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला रखी। शैक्षणिक ब्लॉक का निर्माण कार्य लगभग 3 करोड़ रुपए से पूर्ण किया जाएंगा।
भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होने से महाविद्यालय में शुरू हुए नए 6 विषय के छात्रों को लाभ मिलेगा। 6 विषयों में स्नातकोत्तर में हिंदी, इंग्लिश एवं एमकम, स्नातक में समाजशास्त्र एवं बी वक के रिटेल मैनेजमेंट तथा टूरिज्म हस्पिटैलिटी विषय शामिल है।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का भविष्य इस महाविद्यालय के हाथ में है। संस्थान को  सुदृढ़  करने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे।
उन्होंने महाविद्यालय के खेल मैदान एवं सभागार का निर्माण कार्य जल्द आरंभ करने का आश्वासन दिया ताकि उसका लाभ यहां के छात्रों को मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी दर्ज करना सरकार की प्राथमिकता है आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में अवश्य रूप से सुधार देखने को मिलेंगे।

रायल जुब्बलियन प्रो कबड्डी लीग-2 का सफल समापन, शिक्षा मंत्री ने की अध्यक्षता
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हाटेश्वरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर में आयोजित रयल जुब्बलियन प्रो-कबड्डी लीग-2 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह क्षेत्र हमेशा से ही कब्बड्डी एवं वलीबल के लिए जाना जाता है। खेल प्रतियोगिता में युवाआें ने बढ़ चढक़र भाग लिया है। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पारंपरिक खेलकूद को जीवंत रखने के लिए बधाई दी।
उन्होंने इंडोर स्टेडियम की मांग के संदर्भ में कहा कि अवश्य रूप से इस मांग पर विचार कर जमीन का चयन किया जाएगा ताकि निर्माण कार्य के लिए बजट का प्रावधान हो सके। उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम की एक जायज मांग है जिसके निर्माण से क्षेत्र के खिलाडिय़ों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने सरस्वती नगर में पार्किंग, पेयजल एवं सीवरेज की समस्या के निदान के लिए उचित कदम उठाने का भी आश्वासन दिया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles