हिमाचल आजकल
शिमला। विद्युत राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शनिवार को दिल्ली में एसजेवीएन द्वारा “टनलिंग” पर आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मोहम्मद अफजल, संयुक्त सचिव (विद्युत) भारत सरकार, नंद लाल शर्मा, अयक्ष और प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन, प्रो. टीआर श्रीकृष्णन, उप निदेशक, आईआईटी दिल्ली भी अन्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे। एसजेवीएन आईआईटी दिल्ली के सहयोग से इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर सजेवीएन के अयक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि टनल निर्माण उद्योग की वर्तमान प्राथमिकता पूंजीगत व्यय को कम करने के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागत-प्रभावी एवं आधुुनिक प्रौद्योगिकियों को अपनाना है। एसजेवीएन की एक पहल, इस संगोष्ठी, का उद्देश्य टनलिंग इंडस्ट्री के विशेषज्ञों एवं उद्योगपतियों के मय सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हुए टनल निर्माण में आनेवाली बाधाओं और संभावित समानों की पहचान करना है। मुख्य अतिथि विद्युत राज्य मंत्री, कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि टनलिंग व अंडरग्राउंड स्पेस निर्माण इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, विशेषत: विद्युत परियोजनाआें के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


| All Rights Reserved | Website By :