Sunday, January 11, 2026

शिमला में जल्द बनाया जाएगा हिमाचल हाट – अनिरुद्ध सिंह

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया हिम ईरा फूड कार्निवल का उद्घाटन
हिमाचल आजकल
शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ने कहा कि शिमला में जल्द ही हिमाचल हाट बनाया जाएगा जिसके लिए ग्रामीण विकास विभाग व हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने नगर निगम शिमला से स्वीति ले ली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल हाट बनने से शिमला में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को प्रदेश के हर जिला का पारम्परिक भोजन हर समय उपलब रहेगा और वह कभी भी इसका आनंद ले पाएंगे।
यह जानकारी अनिरुद्ध सिंह ने ने आज यहाँ पदम् देव काम्प्लेक्स, रिज मैदान में हिम ईरा फूड कार्निवल का उद्घाटन करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि इस कार्निवाल में प्रदेश के सभी 12 जिलों का पारम्परिक खान-पान उपलब रहेगा। कार्निवाल में लगभग 30 स्टाल स्थापित किये गए हैं जिनमें पारम्परिक व्यंजन, मिल्लेट्स से तैयार व्यंजन, पारंपरिक कपडे और जैविक उत्पाद इत्यादि उपलब हैं। इसके अतिरिक्त, हर प्रकार की ााम यहाँ लोगों को चखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह को हर जिला मुख्यालय पर जगह उपलब करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि वह अपने उत्पादों की वहां बिक्री कर आत्मनिर्भर बन सकें। महिलाआें को अपने पैरों पर खड़ा करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में यह कार्य किया जा रहा है।

ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार किया जा रहा प्लेटफार्म और मोबाइल   ऐप
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि स्वयं सहायता समूह हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अपना सामन बनाते है और उसकी मार्केटिंग पूरे भारत में होती है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री ऑनलाइन भी की जा रही है और इसे बढ़ावा देने के लिए जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग की मदद से एक ऑनलाइन प्लेटफार्म और मोबाइल ऐप तैयार करवाया जायेगा। इसके अतिरिक्त, हिमाचली ााम और अन्य पारम्परिक व्यंजनों के पेटेंट के सम्बन में भी गंभीरता से विचार किया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत करीब 44,000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है जिसमें 3,50,000 से ज्यादा ग्रामीण महिला सदस्य पंजीकृत है। पिछले वर्ष भी आजीविका के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से हिम ईरा फूड कार्निवल का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में इस वर्ष भी हिम ईरा फूड कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के हिमाचली पारम्परिक व्यंजनों को बढ़ावा देने और स्वयं सहायता समूह की महिलाआें को आजीविका के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह फूड कार्निवल 18 दिसंबर तक रोज प्रात: 11: 30 बजे से सांय 8:30 बजे तक जारी रहेगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles