Sunday, January 11, 2026

शिमला जिला में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा : रोहित ठाकुर

रोहित ठाकुर की अयक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज दीन दयाल उपायाय (रिपन) क्षेत्रीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार उपेक्षित व वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्घ है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि शिमला जिला में स्वास्थ्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है और घरद्वार पर आाुनिक चिकित्सा सुविााएं उपलब करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती चरणबद्घ तरीके से की जा रही है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं  का लाभ मिल रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने रोगी कल्याण समिति की बैठक में 2023-24 वित्तिय वर्ष के आय एवं व्यय पर गहनता से विचार-विमर्श किया और उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों  से परस्पर संवाद के मायम से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीटी स्कैन और एमआरआई टेस्ट के मूल्य पर चर्चा की और इन सुविधाओं को वंचित वर्गों के कल्याण के लिए इस्तेमाल करने पर सरकार की प्रतिबद्घता को दोहराया।
उन्होंने अस्पताल परिसर में र्केटीन की दरों, मिल्क बूथ, जन औषाि केन्द्रों व आउटसोर्स कर्मियों के विषयों पर विस्तृत चर्चा की और रोगी कल्याण समिति को व्यवसायिक दुकानों से आय अर्जित करने के निर्देश दिए और निजी संस्थानों से आह्वान किया कि वे कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अंशदान करें ताकि र्निान वर्गों को बेहतर चिकित्सा सुविाा उपलब हो सके।


रोहित ठाकुर ने दीन दयाल उपायाय क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के समक्ष अस्पताल के विस्तार के संदर्भ में चर्चा करने का आश्वासन दिया।
चिकित्सा आीक्षक डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और अस्पताल की विभिन्न गतिविाियों पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने मुख्यातिथि के समक्ष अस्पताल की विभिन्न समस्याओं  की जानकारी दी और रोगी कल्याण समिति की गतिविाियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शिमला शहरी वविधानसभा  क्षेत्र के विाायक हरीश जनारथा, महापौर सुरेन्द्र चौहान, चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles