देश ने कांग्रेस के झूठ को नकारा, प्रधानमंत्री के विकास को लगाई मुहर
हिमाचल आजकल
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के झूठ को नकार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास पर मुहर लगा दी है। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों से यह सा$फ है कि देश में प्रधानमंत्री का नाम ही एक मात्र गारंटी है। नरेंद्र मोदी का नाम विकास की गारंटी है, भ्रष्टाचार पर प्रचार की गारंटी हैं। गरीबी उन्मूलन की गारंटी है। पधानमंत्री का नाम विकसित, सशक्त, मजाबूत आत्मनिर्भर भारत की गारंटी है। उन्होंने कहा कि देश के चार राज्यों के विधा सभा चुनावों से यह साफ हो गया कि देश के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लडऩे के मूड में हैं। जयश्राम ठाकुर ने देश से किए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आभार जताते हुए कहा कि 2024 के लोक सभा चुनावों में देश पिछली बार से भी बड़े बहुमत के साथ सेवा का अवसर देने जा रही है। भाजपा ने रविवार को तीन राज्यों में भाजपा की जीत को लेकर जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में आकर झूठी गारंटीया देकर गए थे। अब जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है , उनका किया गया प्रचार पूरी तरह से फेल हो गया है।
देश में सिर्फ एक गारंटी चल रही है, वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी : जयराम ठाकुर
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :