प्रवेश निहाल्टा की वीडियो एल्बम अन्दाज-ए-पहाड़ी का किया विमोचन
हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने सोमवार को स्माईल म्युजिक के बैनर तले प्रवेश निहाल्टा द्वारा तैयार की गई वीडियो एल्बम ‘अन्दाज-ए-पहाड़ी का विमोचन किया। इस वीडियो एल्बम का निर्देशक अनिल गाजटा ने किया है जिसका संगीत कर्ण ठाकुर ने दिया है। एल्बम की शूटिंग सन्नी शर्मा द्वारा की गई है जिसका फिल्मांकन सुन्नी, नालदेहरा और शिमला के कुछ प्रमुख स्थलों पर किया गया है। एल्बम में कुल तीन गाने हैं जिन्हें प्रवेश निहाल्टा ने गाया है। निहाल्टा की यह 10वीं वीडियो एल्बम है। इस वीडियो एल्बम के निर्माण में लाईन प्रोड्यूसर भगवान दास सूर्यवंशी ने अपना सहयोग दिया है।
पहाड़ी संस्कृति पर फोकस की गई इस एल्बम में कोटखाई की प्रसिद्घ नाटी शिल्या की नाटी, प्रेम प्रकाश निहाल्टा द्वारा कम्पोज की गई हिमाचल की प्रसिद्घ नाटी ‘कुपड़ी मामा’ और चौपाल की प्रसिद्घ नाटी ‘शिविए डालिए’ प्रमुख हैं

।
नरेश चौहान ने इस प्रयास के लिए प्रवेश निहाल्टा को बााई दी। उन्होंने हिमाचल की समृद्घ संस्कृति के संरक्षण और उसके सम्वद्र्घन के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए हिमाचल के पहाड़ी गायकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रवेश निहाल्टा ने अािकतर हिमाचल के लोकगीतों को अपनी ऑडियो और वीडियो के मायम से प्रदर्शित करने का प्रयास किया है ताकि हिमाचल की विलुप्त हो रही लोक संस्ति को बढ़ाया दिया जा सके। इस अवसर पर यूनिसेफ के सदस्य टीसी भारद्वाज, ग्रुप प्रबंधक भगवान दास सूर्यवंशी के अलावा अन्य टीम सदस्य भी मौजूद थे।


| All Rights Reserved | Website By :