हिमाचल आजकल
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अयक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मंडी संसदीय क्षेत्र में फोर लेन से प्रभावित सडक़ों के मजबूतीकरण व इनके विस्तार के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण को अतिरिक्त धन उपलब करवाने का आग्रह किया।
प्रतिभा सिंह ने इस संदर्भ में नितिन गडकरी को एक पत्र भी सौंपा है। उनहोंने कहा कि पिछले दिनों भारी बारिश व भूस्खलन से मंडी संसदीय क्षेत्र में सडक़ों को भारी नुकसान पहुंचा है। खास तौर पर मंडी से कुल्लू राष्ट्रीय राज मार्ग भूस्खलन से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है । उन्होंने कहा कि इस सडक़ के पुनर्निर्माण में तेजी लाने के लिये इसके वैकल्पिक मार्ग चललचौक गोहर पंडोह सडक़ की मुरम्मत व चौड़ा करने की जरूरत है जिससे इस मार्ग पर यातायात सुचारू चल सकें। इसके लिये लोक निर्माण विभाग ने मंडी स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों 12 करोड़ रुपए का एक प्रस्ताव भेजा है जिसे मंजूर किया जाना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी बजौरा कुल्लू मनाली सडक़ वाया आई आई टी कमाद कटिन्डी कटौला सडक़ के सुधार व विस्तारीकरण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब मण्डी पंडोह सडक़ वाधित थी तो उस समय पठानकोठ कांगड़ा का ट्रैफिक जो कुल्लू मनाली को जाता था। लोक निर्माण विभाग थलौट मंडल का सडक़ मुरम्मत का 6 करोड़ राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के पास लंबित पड़ा है जिसे तुरंत जारी करवाया जाना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में नितिन गडकरी से उठाया फोर लेन प्रभावितों का मामला
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :