हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को प्रशासनिक सुधार विभाग के ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल का शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश इस पोर्टल को शुरू करने वाला देश के छोटे राज्यों में प्रथम राज्य और महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बाद चौथा राज्य बना है।
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने के विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आमजन को आरटीआई अधिनियम 2005 के तहत आवेदन करने, सूचना प्राप्त करने और अपील करने में सहायक सिद्घ होगा। लोगों को अब उक्त सुविधाएं उनके घर-द्वार पर ही हासिल होंगी। उन्होंने ने कहा कि इस पहल से सरकारी कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम होगी और लोगों को समय पर सूचना उपलब्ध होगी। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ$ राम लाल मारकंडा, सचिव प्रशासनिक सुधार डॉ$ सन्दीप भटनागर, संयुक्त सचिव राजेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


| All Rights Reserved | Website By :