मेरे शहर के 100 रतन स्कॉलरशिप प्रोग्राम लांच हुआ
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा, हम इस नेक पहल का समर्थन करते हैं और क्रैक अकादमी को कुल 6800 छात्रवृत्तियां शुरू करने के लिए शुभकामनएं दी है। यह हिमाचल प्रदेश के योग्य छात्रों को प्रदान की जाएगी। उन्हें जीवन बदलने वाला यह अवसर प्रदान करेगी, जिसमें 100 छात्रवृत्तियां आवंटित की जाएगी। सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से प्रत्येक पर यह वेंचर हमारी भावी पीढ़ी को उनके सपनों को पूरा करने में मदद करेगा। मेरे शहर के 100 रतन स्कॉलरशिप प्रोग्राम रविवार को शिमला में लांच किया गया।
क्रैक अकादमी के संस्थापक नीरज कंसल ने कहा इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से, हमारा लक्ष्य छोटे शहरों के प्रतिभाशाली छात्रों को समान अवसर प्रदान करना है। उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है।
मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि मेरे शहर के 100 रतन छात्रवृत्ति कार्यक्रम का लक्ष्य देश के टियर 3 और टियर 4 क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों की क्षमता को उजागर करना है, जिसमें हिमाचल प्रदेश पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस बीच राज्य के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा 1 मई को आयोजित होने वाली है।
मेरे शहर के 100 रतन कार्यक्रम से योग्य छात्रों को मिलेंगे अवसर : रोहित ठाकुर
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :