Sunday, January 11, 2026

एसजेवीएन ने गुजरात के खावड़ा सोलर पार्क में 200 मेगावाट की सौर परियोजना हासिल की

हिमाचल आजकल
शिमला। एसजेवीएन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के तहत 2.66 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर 200 मेगावाट सौर परियोजना हासिल की।
इस परियोजना को एसजीईएल द्वारा 1100 करोड़ रुपए की संभावित विकास लागत पर बिल्ड आेन एंड अपरेट आधार पर विकसित किया जाएगा। एसजेवीएन ने गुजरात के खावड़ा में 1125 मेगावाट के गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (जीएसईसीएल) सोलर पार्क में सौर परियोजनाआें के विकासार्थ टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्‍यम से 200 मेगावाट क्षमता हासिल की।
एसजेवीएन की अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक गीता कपूर ने बताया कि परियोजना की कमीशनिंग के पहले वर्ष में करीब 504 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन अनुमानित है और 25 वर्षों की अवधि में संचयी विद्युत उत्पादन करीब 11732 मिलियन यूनिट होगा। रिक्वेस्ट फॉर सिलेक्शन (आरएफएस) के अनुसार, यह परियोजना विद्युत क्रय करार पर हस्ताक्षर करने की तिथि से 18 माह की अवधि में आरंभ की जाएगी, जिस पर जीयूवीएनएल और एसजीईएल के मध्घ्य 25 वर्षों के लिए हस्ताक्षर किए जाएंगे। परियोजना की कमीशनिंग से 574868 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी होने की संभावना है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles