Sunday, January 11, 2026

प्रदेश में 61472 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए शस्त्र

हिमाचल आजकल

शिमला। निर्वाचन विभागके प्रवक्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में चुनाव प्रक्रियाशांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभीदिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंनेकहा कि प्रदेश में अभी तक लाइसेंसधारी शस्त्रधारकों द्वारा 61472 शस्त्र जमा करवाए जाचुके हैं।उन्होंने बतायाकि बद्दी में 1020, बिलासपुर 4406, चम्बा 5259, हमीरपुर 3400, कांगड़ा 10309, किन्नौर1205, कुल्लू 4479, लाहौल-स्पीति 205, मण्डी 6291, नूरपुर 3455, शिमला 10671,सिरमौर 4720, सोलन में 3557 और ऊना जिला में 2495 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं।निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सी-विजिल के माध्यम से अब तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से 53 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि इन शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। आचार संहिता के प्रभावी होने से 12 अप्रैल, 2024 तक प्राप्त कुल शिकायतों में से 24 का निपटारा सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि कुल प्राप्त में से 29 शिकायतें सही न पाए जाने के कारण  खारिज कर दी गई।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles