किलो के हिसाब से बिका सेब, इस सीजन से यूनिवर्सल कार्टन होगा लागू:
हिमाचल आजकल
शिमला। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार अन्नदाताओं और युवाओं के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि युवाओं और किसानों के हकों की पैरवी करने वाले भाजपा नेता यह भूल रहे हैं कि पिछली भाजपा सरकार ने किसानों और युवाओं को हाशिए पर धकेलना का काम किया। उनका कहना है कि सरकार ने बागवानों के लिए फल मंडियों में सेब किलो के हिसाब से बेचने की व्यवस्था की है। इस बार सेब सीजन के दौरान सेब की पैकिंग के लिए यूनिर्वसल कार्टन शुरू किया जा रहा है।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि किसानों के शुभचिंतक होने का ढोंग करने वाले भाजपा नेता यह भूल रहे हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार के किसान विरोधी बिलों के विरोध में किसानों ने देश का सबसे बड़ा किसान आंदोलन चलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए किसानों और पशुपालकों का उत्थान प्राथमिकता में शुमार हैं, इसलिए सरकार ने पशुपालकों और किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गाय के दूध के समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक वृद्घि करते हुए इसे 32 रुपए से बढक़र 45 रुपए प्रति लीटर और भैंस के दूध के समर्थन मूल्य को 47 रुपए से बढक़र 55 रुपए प्रति लीटर किया गया है। उन्होंने कहा कि दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है, जिससे पशुपालकों की आय में बढ़ौतरी हो रही है। साथ ही, प्रदेश के पशुपालकों को लाभान्वित करने के लिए जिला कांगड़ा के डगवार में लगभग 226 करोड़ रुपए की लागत से स्टेट ऑफ द आर्ट दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र लगाया जाएगा जिससे दूध के अनेक तरह के उत्पाद तैयार कर पशुपालकों के दूध का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रदेश सरकार कर रही युवाओं और किसानों के हितों की रक्षा : हर्षवर्धन चौहान
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :