Sunday, January 11, 2026

सरकार प्रदेश में चुनाव से पहले दंगा कराने जैसी स्थिति बनाना चाहती है: राजीव बिंदल

हिमाचल आजकल
शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की सरकार प्रदेश में चुनाव से पहले दंगा कराने जैसी स्थिति बनाना चाहती है। एक चुने हुए विधायक को भरी सभा में कुटने, मारने, धमकी देने की बात कहते हुए प्रदेश में गुंडो को खुली छूट दे दी जिसका परिणाम हुआ पालमपुर में दिन दिहाड़े युवती के ऊपर तेज धार हथियार से वार करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया और एक की जान ले ली, यह मामला रूका नहीं है। इससे पहले बद्दी की भयानक घटना हुई जहां सरेआम गोलियां चली। उनका कहना है कि चंबा की नृशंस हत्या के बाद से लेकर आज तक की सभी घटनाएं इस बात को साबित करती है कि गुंडो को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और हिमाचल के अनेक स्थानों की जनता खौफ के साए में जी रही है। एक भी घटना पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व मंत्रियों द्वारा खेद व्यक्त न करना, माफी न मांगना और भी चिंताजनक बात है।
सिरमौर में नुक्कड़ सभाओं  में डॉ. बिन्दल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में जिला सिरमौर के विकास कार्य कांग्रेस पार्टी ने, कांग्रेस सरकार ने बंद करा दिए हैं। 90 से ज्यादा संस्थान जिनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, कॉलेज, तहसील, उप तहसील, पटवार सर्कल व अन्य कार्यालय शामिल है और यह कार्यालय जनता को सेवाएं दे रहे थे और चले हुए थे। इन्हें बंद करके सिरमौर की जनता के साथ सुखविन्द्र सरकार ने धोखा किया है। सिरमौर का एक मात्र मैडिकल कॉलेज जिसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार ने 265 करोड़ रुपए दिए उसका काम 16 महीने से बंद पड़ा है और उस मैडिकल कॉलेज के स्टाफ का षडय़ंत्र के तहत कहीं बदलने का इरादा सरकार रखती है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles