मुख्यमंत्री स्वाब्लंबन योजना का घोंट दिया गला, 200 करोड़ की देनदारी लंबित
हिमाचल आजकल
शिमला। पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल से कइ्र उद्योग अब पलायन कर रहे है। प्रदेश सरकार का उद्योगों के प्रति नकारात्मक रवैया रहा है। उनका कहना है कि पूर्व जयराम ठाकुर की सरकार के समय में केंद्र सरकार से मिलकर जो बड़ी बड़ी योजनाएं हिमाचल के लिए लाई गई थी। जबकि वर्तमान सरकार की उद्योगनीति सही नहीं हैं जिसके कारण हिमाचल से उद्योगों का पलायन हुआ हैं। वे वीरवार को शिमला में पत्रकारों से बात रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना का गला घोटने का कार्य इस कांग्रेस सरकार ने किया हैं। इस योजना के कारण से बहुत बड़ा काम पिछली सरकार के समय में हुआ। जिससे नौजवान 1 करोड़ रुपए तक के प्रोजेक्ट लगवा सकते थे। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में करीब 4228 यूनिट नए लगे और 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी की गई थी, लेकिन आज स्थिति यह है कि मुख्यंमत्री स्वाबलंबन योजना को इस सरकार ने समाप्त कर दिया हैं। अभी भी 200 करोड़ रुपए की देनदारी लंबित हैं। जिसमें ऊना के 150 के लगभग कमामले लंबित पड़े हैं। करीब 8 करोड़ रुपए की सब्सिडी नौजवान बच्चों की फंसी हुई है। इसी प्रकार से कांगड़ा के अंदर 320 मामले लंबित है। उन्होंने कहा कि यह एक एेसी योजना थी जिसके कारण हर व्यक्ति, नौजवान को अपने पैरों पर खड़ा हो सकता था और बड़े दुख की बात यह है कि सरकार की नाकामियों और नालायकियां के कारण ये योजनाएं बंद हो गई है।
सुक्खू सरकार की गलत नीतियों से उद्योगों को हुआ पलायन : बिक्रम ठाकुर
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :