हिमाचल आजकल
शिमला। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल (डा.) धनीराम शांडिल व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत ननाहर पंचायत के गांव मलकौत (कलून) में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की। उन्होंने लोगों के साथ पंडाल में बैठकर श्रीमद् भागवत कथा को सुना और शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
8 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बीते 6 जून से 13 जून तक चला, जिसमें हजारों श्रद्घालुआें ने कथावाचक विश्व विख्यात भागवत भास्कर की उपाधि से अलंत ष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी महाराज से श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन सुना।
उन्होंने इस कथा के दौरान भगवान श्रीष्ण एवं श्री राम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक सुंदर समाज का निर्माण करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी का यह 1547 वीं श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा थी।
श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस रामलोक साधुपुल के संस्थापक अमर देव महंत ने भी शिरकत की तथा कथा को सुना।
इस से पूर्व कथा में मशहूर भजन गायक भईया किशन दास सिरसा वाले ने भजन के माध्यम से समा बांधा। भागवत कथा का आयोजन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव संगठन रजनीश किमटा द्वारा करवाया गया था, जिसमें प्रत्येक दिन जिला शिमला के चौपाल, ठियोग, जुब्बल कोटखाई, सिरमौर तथा अन्य राज्यों से लगभग 3 से 4 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।
स्वास्थ्य मंत्री व शिक्षा मंत्री ने श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :