Monday, January 12, 2026

एसजेवीएन ने इंफ्रास्ट्रकक्चकर डेवल्पंमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू किया

हिमाचल आजकल

शिमला। एसजेवीएन लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में परामर्शी सेवाएं उपलब्धक कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन, (कर्नाटक) लिमिटेड (आईडेक) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। एसजेवीएन और आईडेक सौरध् पवनध् हाइब्रिडध्बैटरी स्टोलरेज ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए परामर्शी सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिलकर कार्य करेंगे।

एमओयू पर  आरके गुप्ता मुख्य महाप्रबंधक, बिजनेस डेवल्परमेंट, एसजेवीएन और  आशीष कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बिजनेस डेवल्पेमेंट, आईडेक ने नई दिल्ली  में एसजेवीएन औा आईडेक के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द, लाल शर्मा ने बताया कि  हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसार, एसजेवीएन और आईडेक विभिन्न सौर पवन हाइब्रिड बैटरी स्टोकरेज ऊर्जा परियोजनाओं से विद्युत की खरीद के लिए संभावित उपभोक्ताआें की पहचान करनाय भूमि के लिए स्वीकृति प्राप्त करने में सहयोग करने के अलावा भूमि के स्वामित्व, लीज प्रबंधन पर समुचित कार्यान्ववयन करना, परियोजना से संबंधित अनुमोदन प्राप्त करने में सहयोग करना और तकनीकी परामर्श आदि भी प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि एसजेवीएन के पास 16432 मेगावाट क्षमता की 41 परियोजनाओं का एक सशक्त पोर्टफोलियो है और प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से पहले ही 1670 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता हासिल कर ली गई है। एसजेवीएन पहले ही भारत के नौ राज्यों हिमाचल प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और दो पड़ोसी देशों  नेपाल और भूटान में अपने उपस्थिति दर्ज कर चुका है। कंपनी ने विद्युत उत्पादन और ट्रांसमिशन के अन्य क्षेत्रों में भी विविधीकरण किया है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles