ठाकुर रामलाल की 22वीं पुण्यतिथि पर जुब्बल में कार्यक्रम आयोजित किया
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को स्वर्गीय ठाकुर रामलाल की 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जुब्बल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ठाकुर रामलाल ने कठिन परिस्थितियों के दौर में इस क्षेत्र का नेतृत्व कर विकास की मजबूत नींव प्रदान की है। ठाकुर राम लाल ने बागवानी के लिए क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित किया, जिसकी बदौलत आज जुब्बल नावर कोटखाई में सबसे सम्पन्न गांव मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि ठाकुर रामलाल ने इस विधानसभा क्षेत्र का 9 मर्तबा नेतृत्व किया है, जिसमें से वह राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहे हैं। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि किसान व आम परिवार से निकला व्यक्ति सर्वोच्च पद पर आसीन हुआ।
उन्होंने कहा कि स्व.ठाकुर रामलाल द्वारा दिखाए गए रास्ते पर आज कार्य किया जा रहा है ताकि इस विधानसभा क्षेत्र को विकास का नया स्वरूप प्रदान किया जा सके। उनके दिखाए गए रास्ते पर हम सभी को आगे चलना है ताकि इस विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज यहां ठाकुर राम लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति लगाने की मांग रखी गयी है। इस विषय पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से से बात की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने ठाकुर रामलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और प्रदेश के विकास में उनके योगदान को याद किया।


| All Rights Reserved | Website By :