वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों के साथ की बैठक
हिमाचल आजकल
शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 23 दिसम्बर को हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में लगभग 350 सडक़ें अवरूद्घ हो गई थी। इन सडक़ों की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा 70 जेसीबी, 13 रोबो, 13 बुल्डोजर, 76 टिप्पर व 96 अन्य मशीनों सहित कुल 268 मशीनें विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करके जल्द से जल्द सडक़ों को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि आज 235 सडक़ें खोल दी गई हैं और 25 दिसम्बर तक 80 से 85 सडक़ें खोल दी जाएंगी। शेष बची हुई सडक़ें यातायात के लिए आगामी 2-3 दिनों में बहाल कर दी जाएंगी। वे मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पर्यटन की दृष्टि से एक बेहतर राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। हाल में हुई बर्फबारी के बाद देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक प्रदेश में भ्रमण के लिए आ रहे हैं। बर्फबारी के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लोक निर्माण विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की और उन्हें सडक़ों की बहाली व मरम्मत कार्य में तेजी लाने और आगामी दिनों तक पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय सडक़ निधि (सीआरएफ) के तहत विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के 110 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री से आग्रह करेंगे ताकि इन कार्यों को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
लोक निर्माण विभाग ने अब तक 235 सडक़ें खोल दी : विक्रमादित्य सिंह
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :