Monday, January 12, 2026

मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की

हिमाचल आजकल
शिमल। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को शिमला में रिज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने देश के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान की सराहना की और उन्हें एक असाधारण राजनेता, एक उत्ष्ट सांसद और एक प्रतिभाशाली कवि बताया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश और यहां के लोगों के प्रति गहरा लगाव था।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कर्नाटक में दो दिवसीय कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भाग लेने जा रहे हैं। उनकी 28 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रियों से मिलने की भी योजना है, जहां वह हिमाचल प्रदेश से संबंधित अहम विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान जीएसटी मुआवजे में कमी, राजस्व घाटा अनुदान और राज्य की ऋण सीमा के मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में विकास को तीव्र गति मिली है और राजस्व सृजन में उल्लेखनीय वृद्घि हुई है। बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है और जन कल्याणकारी योजनाआें के माध्यम से सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles