हिमाचल आजकल
शिमला। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई की मासिक बैठक में ग्राम पंचायत कुठाड़ी के उप प्रधान कृष्ण सपटा, भाजपा के संक्रिय कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत कलबोग के चमैन से संबंध रखने वाले प्रशांत डोगरा, ग्राम पंचायत झाल्टा के गांव बिलाधार से बाल पदम, देवेंद्र सिंह, सचिन, झालटा पंचायत से कली राम व हरिदास , पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हरिकृष्ण धान्टा, शिक्षा विभाग से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त कमला नन्द चौहान, मुख्य केन्दीय शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त जगदीश चौहान, जलशक्ति विभाग से अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त मोहन लाल बन्टा ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त किया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी का कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने सभी का कांग्रेस में विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया।







| All Rights Reserved | Website By :