हिमाचल आजकल
शिमला। जुब्बल की ग्राम पंचायत सारी के मड़कान्दली से संबंध रखने वाले जुब्बल-नावर-कोटखाई भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष मोतीलाल जेक्टा व ग्राम पंचायत नकराड़ी के थली से संबंध रखने वाले वर्तमान में मोर्चा के प्रवक्ता व पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप पांजटा ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में विश्वास व्यक्त किया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मोतीलाल जेक्टा व प्रदीप पांजटा को पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने मोतीलाल जेक्टा व प्रदीप पांजटा का कांग्रेस पार्टी पर विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया इस दौरान नगर पंचायत जुब्बल के पूर्व उपाध्यक्ष राजिन्दर मांटा, शक्ति सिंह ब्राक्टा व अनन्त लाल केस्टा भी उपस्थित रहे।


| All Rights Reserved | Website By :