हिमाचल आजकल
शिमला। एसजेवीएन ने कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में मेरा सामाजिक उत्तरदायित्व (एमएसआर) पहल के अंतर्गत प्रदर्शनी-सह-आउटरीच कार्यक्रम ‘सौहार्द’ के पांचवें संस्करण का आयोजन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर चन्द्र शेखर यादव, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
एसजेवीएन की अनूठी पहल मेरा सामाजिक उत्तरदायित्व (एमएसआर), जोकि इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े के साथ जोड़ा गया है, का उद्देश्य कर्मचारियों में सामाजिक संवेदनशीलता की संस्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र में रह रहे लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालना है। एसजेवीएन कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अतिरिक्त घरेलु सामग्रियां, उपयोगी वस्तुएं व स्मृति चिह्न डोनेट किए।
इस मौके पर अजय कुमार शर्मा ने लाभार्थियों को 100 वस्तुएं वितरित की और इस सार्थक परंपरा को बढ़ावा देने में एसजेवीएन कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की। उन्होंने कहा- सौहार्द केवल एक वितरण अभियान नहीं है, अपितु यह समावेशी विकास के लिए साझा उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
वर्ष 2019 में इस पहल के आरंभ से अब तक कारपोरेट मुख्यालय,शिमला में ‘सौहार्द’ के चार संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं और आसपास के क्षेत्रों के जरूरुतमंद वर्गों के साथ यह उपयोगी वस्तुएं साझा की गई हैं।


| All Rights Reserved | Website By :