हिमाचल आजकल
शिमला। मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के चैल चौक (चच्योट) में अभिलाषी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी , पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर , नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे लाल सिंह व ब्रम्ह दास चौहान भी पर मौजूद रहें।
इस दौरान पंचायती राज संस्था के चुने हुए प्रतिनिधि, अधिकारी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अभिलाषी विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के सभी आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी।




| All Rights Reserved | Website By :