लोगों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार जताया
हिमाचल आजकल
शिमला। जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को तीन सडक़ संपर्क मार्गों की सफल पासिंग हुई है। इसमें ग्राम पंचायत झगटान की झगटान- गलच्छू- कोठू- गारली सडक़, ग्राम पंचायत गरावग की कुड़ी-मौहली सडक़ व ग्राम पंचायत हिमरी की झंगरोली-थरमला सडक़ संपर्क मार्ग शामिल हैं। ग्राम पंचायत झगटान, ग्राम पंचायत गरावग व हिमरी के लोगों ने कहा कि सडक़ों की सफल पासिंग ग्रामीण विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा सडक़ों से न केवल आवागमन में तेजी आएगी बल्कि ग्रामीण जीवन के कई पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ये सडक़ें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को बेहतर बनाएंगी और कृषि आधारित आजीविका को बढ़ावा देंगी।

ग्राम पंचायत झगटान, ग्राम पंचायत गरावग व हिमरी के लोगों ने तीनों सडक़ों के सफलतापूर्वक पासिंग होने पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर नायब तहसीलदार कोटखाई कलम चौहान, कौशल मुंगटा जिला परिषद सदस्य, सुख चैन सुमन प्रधान ग्राम पंचायत गरावग, पूर्व बीडीसी सदस्य देविंदर सावंत, युवा कांग्रेस कोटखाई के अध्यक्ष अतुल चौहान, हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी,लोक निर्माण विभाग मंडल जुब्बल व कोटखाई, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।



| All Rights Reserved | Website By :