Monday, January 12, 2026

सेब सीजन के लिए फागू में 15 जुलाई से शुरू होगा कंट्रोल रूम : अनुपम कश्यप

ठियोग और शिमला के बीच दिन में नहीं चलेंगे सेब से लदे ट्राले
हिमाचल आजकल
शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे सेब सीजन के दौरा सभी जरूरी व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करें ताकि बागवानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं  पर खास ध्यान दिया जाए। उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को सेब सीजन को लेकर अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेब परिवहन, सडक़ों की स्थिति, पार्किंग, मजदूरों की उपलब्धता, पैकिंग सामग्री, नियंत्रण कक्ष की स्थापना और संबंधित विभागों के समन्वय को लेकर चर्चा की गई।

नियंत्रण कक्ष होंगे स्थापित
उपायुक्त ने कहा कि जिला में सेब परिवहन के लिए जिला के 5 स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। मुख्य कंट्रोल रूम फागू में स्थापित किया जाएगा, जो 15 जुलाई से शुरू होगा। इसके अलावा सेब सीजन के दौरान निगरानी के लिए बलग, शोघी, गुम्मा व कुड्डु में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने सम्बंधित उपमण्डलाधिकारि को नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों के तैनाती करने को कहा। उन्होंने कहा कि समय रहते जरूरत के अनुसार जिला के विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।

आेवरलोडिंग पर होगी सख्त कार्यवाही
जिला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि सेब सीजन के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति गाडिय़ों में आेवरलोडिंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में जाएगी। उन्होंने कहा कि यह लोगों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है इस पर किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए उपयुक्त यातायात योजना बनाई जाएगी, ताकि यातायात संचालन में किसी प्रकार की बाधा पैदा न हो। कोई भी ट्रक शिमला शहर में प्रवेश नहीं करेगा और उन्हें ढली-मेहली बाईपास मार्ग से भेजा जाएगा। सेब से लदे ट्रालों को सुबह 5 बजे से रात 9$ 30 बजे तक ठियोग और शिमला के बीच पार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ठियोग की आेर जाने वाली खाली पिकअप को बेखल्टी से होकर भेजा जाएगा।

सभी एसडीएम मालभाड़े को निर्धारित करेंगे
उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिकारिआें को अपने क्षेत्र में मालभाड़े का निर्धारण सुनिश्चित कर उपायुक्त कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए ताकि आगले आदेश कार्यालय से प्रेषित हो सके। दरों के निर्धारण में सडक़ की स्थिति, बॉक्स की संख्या व डीजल की कीमतों को ध्यान में रखा जाए। माल ढुलाई शुल्क को लोगों की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्षों, नोटिस बोर्डों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिक शुल्क वसूलने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

आढ़तियों को लाइसेंस एवं पहचान पत्र होंगे जारी
उपायुक्त ने कहा कि सेब सीजन के दौरान सभी आढ़तियों को लाइसेंस जारी किये जाएंगे। उन्होंने कृषि एवं एपीएमसी को उचित सत्यापन कर ही लाइसेंस जारी करने को कहा ताकि बागवानों को धोखाधड़ी का शिकार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि बिना लाइसेंस के कोई भी आढ़ती पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles