बटाडग़लू में पटवार सर्कल बरथाटा-कठासू भवन का उद्घाटन भी किया
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के कठासु में 2. 95 करोड़ रुपए से तैयार खोडऩी नाला योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि पिछले कार्यकल के वर्ष 2016-17 में इस परियोजना को विधायक प्राथमिकता के तहत उन्होंने डाला था और इसे नाबार्ड के तहत स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पंद्रह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद, खोडऩी नाला योजना का पानी पहली बार कठासू गांव तक सफलतापूर्वक पहुंचा है। यह गांव के लिए एक एेतिहासिक क्षण है और वर्षों से चली आ रही जल संकट की समस्या का समाधान है।
उन्होंने बताया कि पुरानी खोडऩी स्कीम की अलाइन्मेंट तकनीकी रूप से बेहद कमजोर थी। इस बार विभाग ने संपूर्ण सर्वेक्षण और योजना के साथ स्कीम की अलाइन्मेंट को पूरी तरह से बदला है, जिससे पानी की आपूर्ति अब अधिक सुचारू, स्थायी और व्यावहारिक हो पाई है।

पटवारखाना बटाडग़लू के भवन का किया उद्घाटन
रोहित ठाकुर ने आज 15 लाख रुपए से पटवार सर्कल बरथाटा-कठासू के नवनिर्मित पटवारखाना बटाडग़लू के भवन का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि पटवारखाना बटाडग़लू का शिलान्यास 14 दिसम्बर 2023 को शिक्षा किया गया था और उनके प्रयासों से महज 15 महीनें में इस पटवारखाना के भवन का निर्माण करवाकर जनता को समर्पित किया।
रोहित ठाकुर ने कोहली से धापली सडक़ का किया उद्घाटन
इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कोहली से धापली सडक़ का उद्घाटन किया। कोहली से धापली सडक़ का निर्माण 15 लाख रुपए की लागत से संपन्न हुआ है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा, सडक़ और स्वास्थ्य सुविधाआें पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 19 करोड़ रुपए से बटाडगलू से सावड़ा सडक़ और 17 करोड़ रूपए से भगोली से बरथाटा सडक़ तक निर्माण किया जा रहा है। यह दोनों सडक़ें वर्ष 2023 में स्वीत हुई हैं। उन्होंने बताया कि 132 सडक़ें पिछले ढाई वर्षों में पास हुई हैं।
रोहित ठाकुर ने लंगर भवन का किया भूमि पूजन
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कठासू में लंगर भवन की मांग को देखते हुए प्रथम किश्त के रूप में 5 लाख रुपए की राशि पिछले वर्ष ही उपलब्ध करवाई गई थी और चरणबद्घ तरीके से शेष राशि भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि भव्य लंगर भवन तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र देवभूमि के नाम से जाना जाता है और उनके आशीर्वाद से ही यहाँ हर कार्य फलीभूत होता है।
रोहित ठाकुर ने 1 करोड़ 70 लाख रुपए से बनने वाली बटाडगलू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के कार्य का निरीक्षण किया जिसका कार्य प्रगति पर है।

युवाआें के जीवन में खेलों की अहम भूमिका
शिक्षा मंत्री ने नवयुवक मंडल कथासू 7वें पूरण चंद मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीम के 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 16 टीम 40 प्लस और 16 टीम आेपन केटेगरी की हिस्सा ले रही हैं।
इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेलों की अहम भूमिका है। आज नशे की चपेट में युवा पीढ़ी पड़ती जा रही है। एेसे में नशे से दूर रहने के लिए बच्चों को छोटी उम्र से ही खेलों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने आयोजनकर्ता नवयुवक मंडल कथासू को 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।


| All Rights Reserved | Website By :