Sunday, January 11, 2026

रोहित ठाकुर ने किया 4. 87 करोड़ से बनीं कुड़ी-मोहली सडक़ का उद्घाटन

सडक़ से चौपाल के मडावग क्षेत्र के किसानों व बागवानो को भी मिलेगा लाभ
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कोटखाई की ग्रावग पंचायत मे में 4 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत से निर्मित बहुप्रतिक्षित कुड़ी मोहली संपर्क सडक़ का उद्घाटन किया। कोटखाई क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत गरावग के तहत निर्मित इस सडक़ से न केवल ग्रावग, चेवर, कुड़ी और मौहली के ग्रामीण लाभान्वित होंगे बल्कि साथ लगती तहसील चौपाल के मडावग क्षेत्र के किसानों व बागवानो को भी इसका फायदा पहुंचेगा।
इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने कहा कि ग्रावग पंचायत और इस पूरे क्षेत्र के साथ उनका एक भावनात्मक और गहरा संबंध है। और यहां के चहूंमुखी विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होने यह भी बताया कि गरावग पंचायत के बड़वी, शाऊं, शोषण, और पड़शोली गावों की कच्ची सडक़ों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना चरण-4 के तहत शीघ्र ही पक्का किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चेवर सडक़ का निर्माण और गरावग के स्कूल के भवन का निर्माण्ण कार्य भी किए गए हैं।

जुब्बल नावर कोटखाई में 400 करोड़ से चल रहे सडक़ निर्माण के कार्य
शिक्षा मंत्री ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र में सडक़ निर्माण के अभूतपूर्व कार्य चल रहे हैं। पिछले अढ़ाई वर्षों में 136 सडक़ों की सफल पासिंग हो चुकी है और 400 करोड़ रुपए से विभिन्न सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है।

कोटखाई सीएचसी आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनने की राह पर अग्रसर
रोहित ठाकुर ने बताया कि यह क्षेत्र चहूंमुखी विकास की ओर  अग्रसर है और स्वास्थ्य क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई एक आदर्श संस्थान बन चुका है जहां मेडिसिन, गायनी, आंखों, बच्चों और विभिन्न स्पेशलिस्ट डक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही कोटखाई में एक बड़ा ट्रमा सेंटर का निर्माण भी शीघ्र ही किया जाना है।उन्होंने यह भी बताया कि पब्बर नदी से एक बड़ी और अहम उठाऊ पेयजल योजना 38 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन है और सितंबर माह तक इसे जनता को समर्पित किया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है और हां पर्यटन की अपार संभावनाएं है। आने वाले समय में गिरी गंगा से कुपड़ के मध्य रोप वे का निर्माण किया जाएगा । इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने छोटे बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति पर 5000 रुपए और महिला मंडल मोहली की महिलाओं  की प्रस्तुति पर 15000 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles