हिमाचल आजकल
शिमलन। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ओक ओवर से 60 खिलाडिय़ों के दल को राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना किया। यह दल 25 जून से 28 जून तक देहरादून में आयोजित होने वाली सात आयु वर्गों की विभिन्न प्रतिस्पधाओं में भाग लेगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को चैंपियनशिप में उत्ष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय आेलंपिक दिवस की बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा प्रदान कर रही है और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। सरकार ने आेलंपिक, पैरा-आेलंपिक और एशियाई खेलों जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्घि की है। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने डाइट मनी में भी वृद्घि की है तथा बेहतर यात्रा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब खिलाडिय़ों को 200 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए एसी थ्री टियर ट्रेन का किराया और लंबी दूरी के लिए इकानॉमी क्लास का हवाई किराया दिया जा रहा है। खिलाडिय़ों को दी जाने वाली इन सुविधाआें का उद्देश्य युवाआें को खेलों की आेर आकर्षित करना है ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और स्वस्थ जीवन शैली को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैँपियनशिप के लिए राज्य के दल को रवाना किया
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :