हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्रीी रोहित ठाकुर आज सिरमौर जिले के पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में 69वीं अंडर 14 नेशनल वालीबाल टूर्नामेंट को हरी झंडी दिखाकर विधिवत शुभारंभ किया। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर प्रयास कर रही है।

शिक्षा मंत्री ने खेलों में अपना परचम लहराने के लिए खिलाडिय़ों को प्रेरित किया और खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि खेलों के माध्यम से प्रदेश में नई प्रतिभाओं को अवसर मिलेंगे और ये खिलाड़ी आगे जाकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।



| All Rights Reserved | Website By :