हिमाचल आजकल
शिमला। एएसईआर ( ASER ) की राष्ट्रीय स्तरीय रिपोर्ट में केरल को पछाड़ शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल पहले स्थान पर पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश ने 2023-24 में परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (PGI) में दूसरा सबसे बड़ा सुधार दर्ज किया। शिक्षा की गुणवत्ता में हिमाचल सरकार ने फ़िर से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हिमाचल NAS (National Achievement Survey) सर्वे में पूरे देश में 21वे नंबर से 5वे नंबर पर पहुँचा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि पिछले ढाई वर्षो में हिमाचल ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नए आयाम छुए हैं। उन्होंने इसका श्रेय शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों व शिक्षकों को दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शिक्षकों की मेहनत से यह संभव हो पाया है। उनका कहना है कि देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल की अलग पहचान बनी है और आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे ।


| All Rights Reserved | Website By :