Monday, January 12, 2026

शिक्षा मंत्री ने चौपाल में विभिन्न परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

बम्टा उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए रोहित ठाकुर
हिमाचल आजकल
शिमला शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर सोमवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत स्पोर्ट्स, कल्चर व एनवायरनमेंट क्लब बम्टा द्वारा आयोजित 3 दिवसीय बम्टा उत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के साथ उनका भावनात्मक संबंध है। इसी दृष्टि  से क्षेत्र के विकास में पैसों की कमी नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि यहां पर स्कूल के खेल मैदान के निर्माण के लिए बात सामने आई है जिसके लिए उन्होंने टोकन के रूप में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की ताकि एक भव्य खेल मैदान बन कर तैयार हो।
उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा खेल व संस्कृति के संरक्षण के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्सव आगे भी एेसे ही चलता रहे। उन्होंने उत्सव के लिए क्लब को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बम्टा उत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।



89 लाख से बनी पीएचसी का लोकार्पण व पशु औषधालय बमटा का किया शिलान्यास
शिक्षा मंत्री ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्टा का लोकार्पण एवं पशु औषधालय बम्टा का शिलान्यास किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य लगभग 89 लाख रुपए से पूरा किया गया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित करने का निर्णय लिया है। चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भी जल्द ही आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में से अभी तक 49 काम कर रहे हैं और इनमें से हर संस्थान में लगभग 4 से 6 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।


मडावग स्कूल को 30 लाख रुपए की घोषणा
शिक्षा मंत्री ने चौपाल उपमंडल के तहत गोरली मडावग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मडावग के भवन निर्माण को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 30 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि स्कूल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 40 लाख रुपए का वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया था। उन्होंने इसके अतिरिक्त भी भवन निर्माण के लए पैसे का प्रावधान करने को कहा ताकि यहां के छात्रों को भव्य भवन बन कर तैयार हो।


मडावग पंथा सडक़ का होगा निर्माण
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मडावग पंथा सडक़ निर्माण की मांग इस क्षेत्र की बड़ी अहम मांग है जिसके निर्माण के लिए पैसों का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सडक़ 2 विधानसभा क्षेत्रों को आपस में जोड़ेगी।



बम्टा उत्सव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
बम्टा उत्सव में वलीबल एवं कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें वलीबल की 8 टीमों एवं कबड्डी की 6 टीमों ने भाग लिया। वलीबल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हॉस्टल रोहडू, स्पोर्ट्स हॉस्टल मतियाना, स्पोर्ट्स हॉस्टल संघोल, चौपाल, नेरवा एवं स्पोर्ट्स, कल्चर एवं एनवायरनमेंट क्लब बम्टा की 2 टीमों ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार, कब्बड्डी प्रतियोगिता में चौपाल, नेरवा एवं कुपवी विकास खंड से 2-2 टीमों ने भाग लिया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles