जुब्बल नावर कोटखाई में सडक़ निर्माण के क्षेत्र में 400 करोड़ किए जा रहे खार्च
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित शुक्रवार को उप मंडल जुब्बल अलग अलग विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने 9 करोड़ 40 लाख की स्वीकृत राशि से निर्मित झगटान पंचायत की अहम गलछू कोठू गारली सडक़ का उद्घाटन किया। यह सडक़ झगटान पंचायत के झालटा और धानसर जैसे सीमावर्ती गांव के लोगों को लाभान्वित करेगी।
इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने बताया कि शुराचली क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक अहम भाग है और यहां की जनता से उनका एक भावनात्मक संबंध है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के अब तक के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में विपरीत आर्थिक स्थिति के बावजूद सर्वांगीण विकास हुआ है। खास कर जुब्बल नावर -कोटखाई में सडक़ निर्माण के क्षेत्र में 400 करोड़ रूपए से विभिन्न सडक़ निर्माण और उन्नयन कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि शुराचली क्षेत्र की सबसे अहम और मुख्य सडक़ सावड़ा मांदल झगटान की मेटलिंग और टारिंग का कार्य 19 करोड़ रुपए की लागत से युद्घ स्तर पर जारी है और शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान रोहित ठाकुर ने 10 लाख रुपए से बनने वाले सामुदायिक भवन की आधारशिला भी रखी।

वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि की शिरकत
रोहित ठाकुर ने नवयुवक मंडल झगटान द्वारा आयोजित शान ए नुनाड़ वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने प्रतियोगिता में आए खिलाडिय़ों से मुलाकात की और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय युवाओं के लिए चुनौती भरा समय है। उन्होंने स्थानीय युवक मण्डल को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

20 लाख से निर्मित पंचायत भवन सरस्वती नगर का किया उद्घाटन
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन सरस्वती नगर के भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत सरस्वती नगर के निवासियों सहित पंचायत के प्रधान, उप-प्रधान और सभी वार्ड सदस्यों को बधाई दी । उन्होंने बताया कि सरस्वती नगर इस क्षेत्र का एक केंद्रीय स्थान है और इस पंचायत में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सडक़ों, भवनों और अन्य मूलभूत जरूरतोंं के लिए बहुआयामी और चहूंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है।
सरस्वती नगर महाविद्यालय के विषय में चर्चा करते हुए श्यिाक्षा मंत्री ने बताया कि यह इस क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान है और इस संस्थान में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर है, जिसमें 80 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग और बहुउदेशीय भवन, 8 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाला सभागार और बहुउदेशीय भवन और 1 करोड़ रुपए की राशि से समतल होने वाले खेल मैदान का कार्य पूरा होने वाला है।


| All Rights Reserved | Website By :