Monday, January 12, 2026

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के तहत युवाओं को मिल रहा रोजगार : सुक्खू

मुख्यमंत्री ने आरजीएसएसवाई के तहत 20 ई -टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया
हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के तहत के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो रहे है। युवाओं को सरकारी कार्यालयों से जोडक़र पांच वर्ष की अवधि के लिए आय का साधन मिल रहा है। योजना में दो साल के विस्तार का प्रावधान भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में राज्य का वित्तीय बोझ कम करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को सचिवालय से 20 ई-टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। योजना के तहत प्रदेश सरकार  युवाओं  को ई-टैक्सियों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। अब तक राज्य में 59 पात्र  युवाओं  को 4. 22 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं और 61 अन्य लाभार्थियों को शीघ्र ही सब्सिडी जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को केन्द्र में रखकर प्रदेश सरकार अपनी नीतियां बना रही हैं। उन्होंने कहा कि आज हम जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों को देख रहे हैं। इसके ²ष्टिगत पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता प्रदान कर नीतियां बनाई जा रही हैं। इस दिशा में ई-वाहनों और ग्रीन हाइड्रोजन को प्रोत्साहन प्रदान करना समय की मांग है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार  युवाओं  के लिए सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं। राज्य इलेक्ट्रनिक्स विकास निगम के माध्यम से विदेशों में बेहतर वेतन पैकेज के रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास किया जा रहे हैं। सरकार के सतत और ठोस प्रयासों के फलस्वरूप एचपीएसईडीसी को भर्ती एजेंसी के रूप में लाइसेंस प्राप्त हुआ है।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में हिमाचल ने देशभर में 21वें स्थान से 16 स्थानों का सुधार कर पांचवें पायदान पर पहुंचा है। यह वर्तमान राज्य सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धि है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles