Sunday, January 11, 2026

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में राजीव कपूर ने परियोजना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया

हिमाचल आजकल

शिमला। नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में राजीव कपूर महाप्रबंधक (विद्युत) ने आज परियोजना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। जलविद्युत क्षेत्र में ढाई दशक से अधिक का सुदीर्घ अनुभव एवं प्रौद्योगिकीय दक्षता के धनी राजीव कपूर इस महत्त्वपूर्ण परियोजना को अपने नेतृत्व में नवीन ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित हैं।

इस अवसर पर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

मई, 2000 में एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन से ही अपनी सेवायात्रा का शुभारंभ करने वाले राजीव कपूर ने लगभग 4 वर्षों तक अभियांत्रिकी एवं निर्माण विभाग में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। तत्पश्चात उन्होंने पीएचईएम, पीएंडसी, एमएमजी जैसे विभिन्न विभागों में उल्लेखनीय योगदान दिया।

एनजेएचपीएस में पीएचईएम, एमआईएस एवं पीआईएस विभागों के विभागाध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन एवं प्रभावी नेतृत्व क्षमता का परिचय देने के उपरांत, अब उन्हें नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के परियोजना प्रमुख का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। निश्चित ही राजीव कपूर के अनुभवी मार्गदर्शन एवं दूरदर्शी नेतृत्व में यह परियोजना सफलता के नूतन शिखरों को आलोकित करेगी ।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles