हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल को समारोह की तैयारियों से भी अवगत करवाया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी भी दी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर अधोसंरचना और स्कूलों में डिजिटल शिक्षा सुविधाओं को सु²ढ़ करने के प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राज्यपाल ने शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा, सामाजिक और राष्ट्रीय विकास की आधारशिला है। हिमाचल प्रदेश सदैव अपनी समृद्ध शिक्षण परम्पराओं के लिए जाना जाता रहा है और आज के समय में विद्यार्थियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शिक्षा प्रणाली को और सुदृढ़ करना आवश्यक है।
बैठक में शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें कौशल विकास, शिक्षक प्रशिक्षण और विद्यार्थियों को भविष्य के अनुरूप तैयार करने के लिए नई पद्घतियों को अपनाने की आवश्यकता भी शामिल है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी$पी$ वर्मा भी उपस्थित रहे।
शिक्षा मंत्री ने राजयपाल को शिक्षक दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :