Sunday, January 11, 2026

हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का पल, जुब्बल की तीन बेटियां अंतरराष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए चयनित

हिमाचल आजकल
शिमला। ठाकुर रामलाल स्पोर्ट्स हॉस्टल जुब्बल की तीन प्रतिभाशाली बेटियों का चयन चीन के शांगलुओ में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कोचिंग र्केप के लिए हुआ है। यह कैंप 4 से 13 दिसंबर, तक चलेगा। इस कैंप आईएसएफ अंडर-15 गल्र्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप की तैयारी होगी।
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाडिय़ों में जुब्बल हॉस्टल की ख्याति धांटा ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि रिया और प्रीति भी इस कैंप के लिए चुनी गई हैं। एक ही हॉस्टल से तीन बेटियों का चयन अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस सफलता का श्रेय प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की खेलों को लेकर दूरदर्शी सोच और हॉस्टल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की पहल को दिया जा रहा है। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के आशीष कोहली और अतिरिक्त निदेशक बीआर$ शर्मा के पारदर्शी प्रयासों को भी विशेष सराहना की गई है।


स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डा.अमरजीत शर्मा और हॉस्टल के संचालक बलवंत झोहटा, के मार्गदर्शन को भी इस सफलता का आधार माना जा रहा है। प्रदेश सरकार और खेल जगत का मानना है कि यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल जुब्बल की इन तीनों बेटियों बल्कि पूरे हिमाचल के  युवाओं  के लिए प्रेरणा बनेगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles