Sunday, January 11, 2026

मुख्यमंत्री ने आरजीएसएसवाई के तहत ई टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया

हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज  अपने सरकारी आवास ओक ओवर से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट.अप योजना के अंतर्गत 18 ई टैक्सियों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
शिमला जिले के चार,ए कांगड़ा और किन्नौर जिलों के तीन तीन, चंबा, कुल्लू और सोलन जिलों के दो दो और हमीरपुर और सिरमौर जिलों के एक एक युवा को ई टैक्सियां प्रदान की गईं। राज्य सरकार ने इन टैक्सियों की खरीद के लिए 1.28 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की है। इस योजना के तहतए राज्य सरकार युवाओं को ई टैक्सियों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती है और अब तक राज्य के 79 पात्र युवाओं को 5.64 करोड़ रुपऐ वितरित किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे न केवल युवाओं को लाभकारी स्वरोजगार मिलेगाए बल्कि इन ई टैक्सियों को सरकारी विभागों और निगमों के साथ जोडक़र पांच वर्षों की अवधि के लिए आय भी सुनिश्चित होगी। जिसमें दो वर्ष के विस्तार का प्रावधान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के वित्तीय बोझ को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी। सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक 40 पात्र युवाओं को ई टैक्सी खरीदने के लिए 2.72 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए 66.41 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। राज्य सरकार प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और ई.वाहनों को बढ़ावा देना हिमाचल प्रदेश को देश का हरित ऊर्जा राज्य बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक आशीष बुटेल, संजय अवस्थी, हरदीप बावा और रणजीत राणा, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र मनकोटियाए सचिव, श्रम एवं रोजगार प्रियंका बासु इंग्टी, आयुक्तए श्रम एवं रोजगार वीरेन्द्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles