हिमाचल आजकल
शिमला। आज पाइन ग्रोव स्कूल, धर्मपुर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी व चिन्तपूर्णी विधानसभा से विधायक सुदर्शन बबलू भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। शिक्षा मंत्री जी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए शिक्षा व अन्य स्कूली गतिविधियों के लिए विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर कैप्टन एजे सिंह कार्यकारी निदेशक, पाइन ग्रोव स्कूल, मेजर जनरल विनीत गौर , प्रिंसिपल, स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।


| All Rights Reserved | Website By :