हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने दो दिवसीय चौपाल विधानसभा क्षेत्र प्रवास के दौरान आज चौपाल पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने विश्राम गृह, चौपाल में स्थानीय नागरिकों तथा विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित और सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासन को निर्देश दिए जा रहे हैं कि जनहित से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र के लोगों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें और विकास कार्यों में पारदर्शिता एवं गति सुनिश्चित करें।इस अवसर पर स्थानीय लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का चौपाल पधारने पर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा, फूड कमीशन के अध्यक्ष डॉ एस. पी. कत्याल, पीसीसी सदस्य जगदीश जिंटा, अतिरिक्त महाधिवक्ता आई. एन. मेहता, निदेशक लैंड मॉर्गेज बैंक देवेंद्र नेगी, उपाध्यक्ष चौपाल नगर पंचायत चंद्र मोहन ठाकुर , कमांडेंट होम गार्ड आर. पी. नेपटा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।


| All Rights Reserved | Website By :